Supreme Court

नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई 2 दिसंबर को

नई दिल्ली, 25 नवंबर | सर्वोच्च न्यायालय नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली और इससे लोगों को हुई परेशानी से संबंधित याचिका पर दो दिसंबर को सुनवाई करेगा। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ की पीठ ने शुरुआत में कहा कि वह पहले नोटबंदी के कारण लोगों को हुई परेशानी और इसे दूर करने के लिए उठाए गए कदमों पर सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत ने कहा कि नोटबंदी की संवैधानिक वैधता पर बाद में सुनवाई की जाएगी। लेकिन बाद में शीर्ष अदालत दोनों पहलुओं पर सुनवाई करने को तैयार हो गई।–आईएएनएस