Gujjar agitation गुर्जर आन्दोलन

गुर्जर आन्दोेलन के कारण रविवार को दिल्ली-मुंबई के बीच 18 ट्रेनें रद्द

गुर्जर आंदोलन के कारण राजस्थान में  रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत नौकरियों की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर समुदाय आन्दोलन कर रहा है।

धौलपुर में आगजनी और हिंसा की घटना का समाचार है। वहीं अजमेर में आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को जाम कर दिया है।

गुर्जर आंदोलन के कारण रेल्वे ने आज 10 फरवरी को दिल्ली से चलने वाली और दिल्ली आने वाली कई रेल रद्द कर दी हैं।

गुर्जर आंदोलन के कारण  पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि बांद्रा टर्मिनल से सवाई माधोपुर के बीच अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेल्वे के अनुसार 10,11,12,13,14 फरवरी को रात 8.15 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी 10,11,12,13,14 फरवरी से बांद्रा टर्मिनस के लिए सवाई माधोपुर से चलेगी।

दिल्ली-मुंबई के बीच की मुख्य रेल लाइन पर सवाई माधोपुर में गुर्जर  आंदोलनकारी रेल पटरियों पर बैठ गए है।  इस कारण दिल्ली मुंबई के बीच आवागमन ठप्प हो गया है।

गुर्जर  आंदोलनकारी ने अजमेर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को जाम कर दिया है। समाचार मिला है कि राजस्थान में धौलपुर में पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों के बीच झड़प भी हुए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

गुर्जर  आंदोलनकारी राजस्थान में सवाई माधोपुर में  रेल की पटरियों पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं।

टीवी फोटो: सवाई माशेपुर के पास रेल की पटरियों पर बैठकर भोजन करते गुर्जर आन्दोलनकारी

कोटा डिवीजन की जो 18  रेलगाड़ियां 10 फरवरी के लिए रद्द की गई हैं वे इसप्रकार हैं :

12059 कोटा – निजामुद्दीन जनशताब्दी
12060 निजामुद्दीन – कोटा जनशताब्दी
12954 निजामुद्दीन – मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी
12963 निजामुद्दीन – उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस
12964 उदयपुर- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस
22413 मड़गांव – निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
22921 बांद्रा -गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
19023 मुंबई -फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस
12471 बांद्रा – कटरा स्वराज एक्सप्रेस
12925 बांद्रा -अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
19037 बांद्रा -गोरखपुर अवध एक्सप्रेस
12925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
19019 बांद्रा – देहरादून एक्सप्रेस
22921 बांद्रा – गोरखपुर एक्सप्रेस अंत्योदय एक्सप्रेस
13237/38!39/40 पटना – कोटा एक्सप्रेस
12925 बांद्रा -अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
29020/29019 मेरठ- मंदसौर लिंक एक्सप्रेस
12910 निजामुद्दीन बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस
19804 कटरा – कोटा एक्सप्रेस

इसी तरह गुर्जर आंदोलन के कारण 11 तारीख को दस रेलगाड़ियां रद्द की गई है।
12 तारीख के लिए 12 रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं।
13 फरवरी के लिए 15 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।