तुर्की आतंकवादी संगठनों से भिड़ेगा : एर्दोगन

अंकारा, 29 अगस्त । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस), कुर्दिस्ता वर्कर्स पार्टी (पीकेक) सहित सभी आतंकवादी संगठनों से लड़ने लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है। एर्दोगन ने तुर्की के गाजियानपेट प्रआंत में अपने समर्थकों की रैली में कहा कि सीरिया में तुर्की सेना के अभियान का मुख्य उद्देश्य देश छोड़कर गए लोगों की घर वापसी का अवसर मुहैया कराना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमावर्ती प्रांत किलीस को निशाना बनाकर हाल ही में कई मोर्टार हमले किए हैं।

तुर्की सेना ने आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए पिछले सप्ताह अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की मदद से सीमापार अभियान शुरू किया था।

एर्दोगन ने कहा, “लोगों की मांग है कि मौत की सजा पर संसद में बहस होनी चाहिए। यदि यह प्रस्ताव मेरे समक्ष आता है तो मैं इस पर हस्ताक्षर करूंगा।”             –आईएएनएस