Indian Railways

सोमवार से चलेगी दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेजस रेलगाड़ी

नई दिल्ली, 22 मई (जनसमा)। सोमवार से रेलवे पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और करमाली के बीच तेज गति वाली चलने वाली वातानुकूलित तेजस एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की शुरूआत करेगा। इस अत्‍याधुनिक सुविधाओं से सुसज्‍जित आरामदेह रेलगाड़ी की रफ्तार दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु दादर स्थित स्‍वामी नारायण सभागृह से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दोपहर बाद ट्रेन नंबर 22119 तेजस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखायेंगे।

अल्ट्रा आधुनिक सुविधाओं के साथ तेजस एक्सप्रेस मुंबई और करमाली के बीच गैर-मानसून अवधि के दौरान 5 दिन और मॉनसून अवधि के दौरान सप्ताह में 3 दिन चलेगी ।

ट्रेन नंबर 22119 तेजस सुपरफास्ट मुंबई सीएसटी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13:30 बजे करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 22120 करमली – मुंबई सीएसटी, तेजस सुपरफास्ट प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 14:30 बजे करमली से रवाना होगी और उसी दिन मुंबई सीएसटी पर 23:00 बजे पहुंचेगी।

तेजस एक्सप्रेस दादर (डीडी), ठाणे (टीएनए), पनवेल (पीएनवीएल), रत्नागिरी (आरएन), कुडाल (केयूडीएल) पर ठहरेगी।