रेलवे के दो अधिकारी छुट्टी पर भेजे गए, 4 निलंबित

नई दिल्ली, 21 अगस्त (जनसमा)। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद  की गई प्राथमिक जांच के आधार पर   दिल्ली के डिविजनल रेल मैनेजर और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को  रविवार को छुट्टी पर भेज दिया गया है। एक जूनियर इंजीनियर और एक वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर को स्थायी तौर पर और एक सहायक इंजीनियर तथा एक सीनियर डिवीजन इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्‍तीफे की मांग की। पार्टी ने कहा कि प्रभु को इस दुर्घटना की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए।

उत्कल एक्सप्रेस की कल के पटरी से उतरने  की घटना के स्रब्रध में रेलवे सुरक्षा के आयुक्त एस के पाठक ने लोगों से साक्ष्य प्रदान करने और जांच के लिए से संबंधित जानकारी भेजने के लिए अनुरोध  किया है।

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद रविवार को सरकार ने रेलवे के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया। रेलमंत्रालय ने संकेत दिया था कि दुर्घटना का कारण लापरवाही हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के खतौली में शनिवार को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे इसके कारण 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हुए हैं।