Manish Sisodia

दो हज़ार करोड़ रु. का घोटाला किया है तो अरेस्ट कीजिए, सिसोदिया ने कहा

“अगर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला  (Scam) किया है, तो अरेस्ट कीजिए। ये लानत है कि आप 2,000 करोड़ रुपये के आरोपी को खुला घूमने दे रहे हैं। मुझे अरेस्ट कीजिए या दिल्ली की जनता से माफी मांगिये”।

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (manoj Tiwari) के आरोपों का तल्ख़ अंदाज में जवाब देते हुए यह बात कही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को नई दिल्ली  में एक प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो कमरे (School Rooms) बनाये जा रहे हैं, उनमें 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और उनके अध्यक्ष मनोज तिवारी को चुनौती देकर कहना चाहता हूं कि अगर 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी  खुला घूम रहा है, तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात आपके लिए और क्या हो सकती है।  

” मैं चुनौती देता हूं कि या तो शाम तक मुझे अरेस्ट कीजिए या दिल्ली की जनता से माफी मांगिये। उन पैरेंट्स से माफी मांगिये जिनके बच्चों के लिए ये शानदार स्कूल बन रहे हैं।”

 दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।

इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके कहा, पहली बार ग़रीब बच्चे इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ने लगे।पहले केवल अमीर बच्चों को ऐसे स्कूल नसीब होते थे। अब ऑटो, आया, मज़दूरों के बच्चे डाक्टरइंजीनियरवक़ील बनने लगे हैं। भाजपा ऐसा नहीं चाहती। इसीलिए भाजपा ने जान बूझकर अपने राज्यों में स्कूलों को ख़राब रखा हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने ये भी ट्वीट किया, भाजपा की सीबीआई ने हमारी सारी फ़ाइलें जाँच लींकुछ नहीं मिला। घपला हुआ है तो हमें तुरंत गिरफ़्तार करो ना। सारी एजेन्सी तो तुम्हारे पास हैं। ग़रीबों को मिल रही अच्छी शिक्षा क्यों रोकना चाहते हो?”