Acharya Mahapragya

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ आचार्य महाप्रज्ञ के भित्ति चित्र का अनावरण

Achrya Mahapragyaमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार, 14 जून  को जयपुर शिल्पकार राजेश भण्डारी द्वारा बनाए गए जैन श्वेताम्बर तेरापंथ आचार्य महाप्रज्ञ (Acharya Mahapragya) के म्यूरल (भित्ति चित्र) (mural) का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने आचार्य महाप्रज्ञ (Acharya Mahapragya) की 100वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे ऎसे संत थे जिन्होंने शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
आचार्य तुलसी के अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाने में भी आचार्य महाप्रज्ञ (Acharya Mahapragya) ने अहम योगदान दिया।

आचार्य महाप्रज्ञ (Acharya Mahapragya) एक संत, योगी, आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक, लेखक, वक्ता और कवि थे।
उनका जन्म 14 जून 1920 को राजस्थान के झुंझुनू में हुआ था और 9 मई 2010 को सरदारशहर में उनका देहावसान हुआ।