उप्र सरकार को एक बिगड़ी और जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली : योगी

लखनऊ, 24 मई (जनसमा।) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार को एक बिगड़ी और जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली है, जिसमें संगठित अपराधी और माफिया हावी थे। नई सरकार इन सबको एक-एक कर गिरफ्त में ले रही है और इनसे सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है।

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के ताज होटल में न्यूज 18 नेटवर्क द्वारा आयोजित राइजिंग उत्तर प्रदेश-2017 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अवधारणा ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर चलते हुए प्रदेशवासियों को सुशासन देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबके विकास, उत्थान और प्रगति के लिए कार्य कर रही है। पिछले 15 वर्षों के दौरान प्रदेश की जनता सुशासन, प्रगति, विकास जैसे शब्दों के अर्थ को भूल गई थी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के चलते प्रदेश में विकास ठप्प हो चुका है और हमारे सामने अनेक चुनौतियां मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगी, ताकि प्रदेश के नौजवानों की हताशा दूर हो और उन्हें रोजगार मिले।

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि उत्तर प्रदेश के छात्र बाहर जाकर प्रतिस्पर्द्धा में पिछड़ जाते हैं। शिक्षा की बेहतरी के लिए राज्य सरकार पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं में भी अत्यधिक सुधार की आवश्यकता है। राज्य सरकार इसके लिए भी प्रयासरत है।

योगी ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से राज्य में एण्टी रोमिया स्क्वॉयड गठित किए गए हैं। पिछले शासन के दौरान पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल था, जिसके चलते ऐसे तत्वों को शह मिली हुई थी और वे निर्बाध रूप से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। राज्य सरकार के इस कदम से अब महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

अवैध बूचड़खानों के संबंध में योगी जी ने कहा कि एनजीटी तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में राज्य सरकार ने प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बिना देर किए बन्द करवा दिया है। राज्य सरकार के इस कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के अभी मात्र दो महीने ही हुए हैं, परन्तु वह जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रही है। उन्होंने समाचार चैनलों पर अपराधियों के महिमा मण्डन न किए जाने का अनुरोध किया।