पशुपालन क्षेत्र के अध्ययन के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने किया करार

देहरादून, 17 मई (जनसमा)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड एवं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट के मध्य औपचारिक अनुबंध किया गया। इस अनुबंध के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद के माध्यम से पशुपालन क्षेत्र का विस्तृत अध्ययन कराया जाना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए राज्य के 2 जिलों में (एक गढवाल एवं एक कुमांऊ) पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पशुओं के लिए फोडर स्टोरेज विकसित किए जाएं। मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए कि फील्ड सर्वे प्रशिक्षित लोगों से करवाया जाए, साथ ही ऐसे सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएं, जिन्हें कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि सेक्स सीमेन का उत्पादन राज्य में ही किया जाए। इसके लिए योजना तैयार की जाए। राज्य में गौविज्ञान एवं गौमूत्र केंद्र विकसित किये जाएं। स्थानीय नस्लों के सीमेन बैंक बनाए जाएं।

उन्होंने शुद्ध भारतीय नस्लों हेतू बैंक बनाए जाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री रावत ने स्थानीय बद्री गाय पर विशेष अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय गायों से हमें किस प्रकार अधिक मुनाफा मिल सकता है इसका अध्ययन कराया जाए।

मुख्यमंत्री रावत ने कॉन्पैक्ट फीड ब्लॉक बैंक बनाए जाने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने राज्य की आवश्यकता का आंकलन करने के निर्देश दिये। रावत ने उन्नत नस्ल के पशुओं का प्रयोग किए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए एवं दुग्ध संघों को प्रोत्साहित किया जाने पर बल देते हुए कहा कि राज्य में चीज (बीममेम) के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।