बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म अभिनेता इरफान खान नहीं रहे

Irrfan Khan

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल से राष्ट्रपति भवन में 1 अप्रैल, 2011 को पद्म श्री अलंकरण प्राप्त करते हुए इरफान खान।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म अभिनेता इरफान खान #IrrfanKhan नहीं रहे।

उनका आज 29 अप्रैल, 2020 को 53 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। ।

उनकी तबियत सीरियस हो जाने के बाद कल ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इरफान खान (Irrfan Khan) का जन्म 7 जनवरी , 1967 को  राजस्थान में हुआ था। उनके माता-पिता टोंक ज़िले के एक गाँव के रहने वाले थे।

इरफान खान (Irrfan Khan) को 2011 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

समीक्षकों की नजर में इरफान खान (Irrfan Khan) बेहतरीन भारतीय अभिनेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया था।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में उन्हें याद करते हुए कहा कि इरफान खान ( Irrfan Khan) एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे । उनके निधन की खबर को सुनकर दुःख हुआ। मेरी उनके परिवार , दोस्तों और उनको चाहने वालों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

इरफान खान ने 30 साल के अपने फिल्मी सफर में कोई 50 से अधिक फिल्मों में काम किया। बाक्स आफिस पर हिट होने वाली अनेक फिल्मों में उन्होंने काम किया था।

इरफान खान (Irrfan Khan)  की कुछ यादगार फिल्मे हैं हैदर,  गुंडे (2014), पीकू (2015 )] तलवार (2015)  आदि।

इरफान खान ने कई विश्वस्तरीय फिल्मों में काम किया जिनमें द वारियर्स 2001, स्लमडॉग मिलेनियर 2008, आई लव यू 2009, द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2012, जुरासिक वर्ल्ड 2015आदि।

इरफान खान (Irrfan Khan)  अपनी एमए की डिग्री के लिए अध्ययन कर रहे थे जब उन्होंने 1984 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति अर्जित की।

पिछले सप्ताह उनकी माताजी का भी देहांत हो गया था।