Kadar Khan TV photo

दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाड़ा में देहांत, बाॅलीवुड में शोक

दिग्गज अभिनेता कादर खान का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में सोमवार को कनाड़ा में निधन हो गया। उनका टोरंटो के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

उनके बेटे सरफराज ने इसकी पुष्टि की है।

उनका अंतिम संस्कार भी कनाड़ा में ही किया जाएगा। कादर खान के परिवार के ज्यादातर लोग कनाड़ा में ही रहते हैं।

वह अस्पताल में ही थे और 31 दिसंबर को कनाडाई समय के अनुसार शाम 6 बजे उनका निधन हो गया। वह दोपहर में कोमा में चले गए थे।

कादर खान की मृत्यु पर अपने शोक संदेश में महान् गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि मेरे पसंदीदा अभिनेता और लेखक कादर खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।

उन्होंने कहा “हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुत अच्छा कलाकार और लेखक खो दिया। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि देती हूं।”

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कादर खान साहब भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार थे और उनका ह्यूमर बहुत शानदार था

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कादर खान के देहांत को एक डिप्रेसिंग खबर बताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे एक प्रतिभा के धनी स्टेज आर्टिस्ट थे और लेखक थे।

अभिनेता कादर खान टीवी फोटो

कादर खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

22 अक्टूबर, 1937 को काबुल, अफगानिस्तान में जन्मे अभिनेता कादर खान ने 1973 में राजेश खन्ना की ‘दाग’ से अपने कैरियर की शुरुआत की।

उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 250 से अधिक फिल्मों के संवाद भी लिखे।

पटकथा लेखक के रूप में खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा जैसे अपने समय के बड़े फिल्मकारों के साथ काम किया।

खान को हिम्मतवाला, आज का दौरा, जुदाई जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।