Kunio Mikuriya

डब्ल्यूसीओ ने धन के अवैध लेन-देन को रोकने के लिये सहयोग मांगा

नई दिल्ली,22 जुलाई (जनसमा)। वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गनॉइजेशन  (डब्ल्यूसीओ ) के महासचिव डॉ कुनियो मिकुरिया ने धन के अवैध प्रवाह के अध्ययन और व्यापार के जरिये धन के अवैध लेन-देन को रोकने के लिये भारत से सहयोग मांगा है।

यह बात उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के अवसर पर शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में कही। अंतरराष्ट्रीय कस्टम्स ऑर्गनॉइजेशन के महासचिव भारत के दो दिन के आधिकारिक दौरे पर हैं।

उन्होंने भारतीय कस्टम्स द्वारा व्यापार को सुगम बनाने के लिये किये जा रहे कई उपायों विशेषकर राष्ट्रीय व्यापार सुगमीकरण कार्ययोजना (एनटीएफएपी) को जारी किये जाने की प्रशंसा की।

The Secretary General, World Customs Organization (WCO), Mr. Kunio Mikuriya meeting the Union Minister for Finance, Corporate Affairs  Arun Jaitley, in New Delhi on July 21, 2017. 

डॉ कुनियो मिकुरिया ने वर्तमान सरकार द्वारा भारतीय कर प्रणाली में किये जा रहे व्यापक सुधारों जिसमें जीएसटी को लागू करना भी शामिल है कि प्रशंसा करते हुये कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले क्षमता विकास और लोगों तक पहुंचने के भारत के प्रयासों को कई अन्य देश भी अपना सकते हैं।

डॉ मिकुरिया ने अंतरराष्ट्रीय कस्टम्स ऑर्गनॉइजेशन द्वारा जी-20 देशों के साथ मिलकर धन के अवैध प्रवाह क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की।