WhatsApp Business Head Neeraj Arora and Product Head Manpreet Singh at the launch of "WhatsApp Video Call"

भारत में व्हाट्सएप ने शुरू की वीडियो कॉलिंग सेवा

नई दिल्ली, 15 नवंबर| व्हाट्सएप की बहुप्रतीक्षित वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू हो गई। साथ ही देश में व्हाट्सएप के सक्रिय मासिक उपभोक्ताओं की संख्या 16 करोड़ से भी अधिक हो गई है। व्हाट्सएप का कॉलिंग फीचर सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा, जिसमें एंड्रायड, आईओएस और विंडोज शामिल हैं।

फोटो : व्हाट्सएप के बिजनेस हेड नीरज अरोड़ा और उत्पाद प्रमुख मनप्रीत सिंह “व्हाट्सएप वीडियो कॉल” सेवा के शुभारंभ के अवसर पर        –आईएएनएस

इस सेवा की वैश्विक शुरुआत कंपनी के व्यापार प्रमुख नीरज अरोड़ा और उत्पाद प्रमुख मनप्रीत सिंह ने की।

अरोड़ा ने बताया, “हम व्हाट्सएप को लगातार उन्नत बनाने पर काम कर रहे हैं और विस्तार के लिए हमारा जोर गुणवत्ता पर है ना कि प्रतिस्पर्धा पर।”

व्हाट्सएप दुनिया भर में 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें 10 भारतीय भाषाएं भी शामिल है। इस प्लेटफार्म पर रोजाना 10 करोड़ कॉल किए जाते हैं। इस फीचर के साथ ही व्हाट्सएप माइक्रोसॉफट की स्काईपी और गूगल की ड्यू को टक्कर देनेवाली है।

व्हाट्सएप का सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान कूम ने बताया, “भारत के लोग वीडियो कॉलिंग फीचर की सबसे ज्यादा मांग कर रहे थे और इसे पूरा करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है।” –आईएएनएस