संसद का मानसून सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार, 11 दिसंबर से शुरू होगा, 8 जनवरी तक चलेगा

संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार, 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है।  यह सत्र 8 जनवरी,2019 तक चलेगा । समझा जाता है कि लगभग महीनेभर चलने वाले इस सत्र में 20 बैठकें होंगी।

इस सत्र के में राज्यसभा में आठ और लोकसभा में 15 महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे।

गौर करने की बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पूर्ण संसद का यह अंतिम सत्र होगा।

सत्र के महत्व को देखते हुए सरकार ने दोनों सदनों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक आमंत्रित की है जिसमें सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।

दूसरी ओर उसी दिन पांच राज्य विधान सभाओं के नतीजे भी आरहे हैं। विपक्षी दलों के नेता उधर संसद में भी सरकार से जवाब-तलब करने और उसके लिए रणनीति तैयार करने के लिए  भी मिल रहे हैं।

उम्मीद की जाती है कि दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं के रोचक भाषण सुनने को मिलेंगे, वहीं सरकार की ओर से भी उपलब्धियों का ठोस ब्यौरा मिलेगा।