अटल टनल

अटल टनल से लाहौल-स्पीति के लोगों को लाभ, पूरे साल देश से संपर्क

शिमला,06 अक्तूबर। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि अटल टनल  से लाहौल-स्पीति के लोगों को लाभ मिलेगा और वे वर्ष भर देश के साथ संपर्क में बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि  अब उनकी प्रमुख फसलें जैसे मटर, ब्रोकली और आलू कुल्लू और अन्य मंडियों तक पहुंचने से पहले ट्रकों में नहीं सड़ेंगी।

अटल टनल  के कारण पेट्रोल और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुऔ की आपूर्ति भी वर्ष भर सुनिचित होगी।

उन्होंने कहा कि 9.02 किलोमीटर लम्बी अटल सुरंग से पर्यटकों को भी लाभ मिलेगी क्योंकि मनाली से लाहौल-स्पीति के बीच कई किलोमीटर की दूरी कम होगी।

जय राम ठाकुर  ने कहा कि यात्रा के समय में कटौती होने से घाटी के किसानों को अपने उत्पाद आसानी से मंडियों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि अटल टनल रोहतांग सामरिक दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण है जिससे देश के सैन्य बलों को वर्ष भर सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनाली-लेह-लद्दाख सड़क मार्ग सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है और अटल सुरंग से सैन्य बलों को कम समय में आवाजाही के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सामाग्री की आपूर्ति करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के निर्माण से

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस सुरंग के निर्माण से लाहौल घाटी में पर्यटन विकास को भी व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अटल टनल के खुलने से पहले लाहौल और स्पीति के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य सामग्री जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब वे आसानी से मनाली पहुंच सकेंगे और देश के अन्य हिस्सों से भी उनका संपर्क बना रहेगा।