अस्वस्थ होने के कारण राष्ट्रपति के कार्यक्रम में नहीं जा पायंगे शिवराज

भोपाल, 3 अक्टूबर | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण सोमवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने नहीं जा पाए हैं। चौहान को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के प्रवास पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राज्यपाल ओ़ पी़ कोहली को दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है और कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिए क्षमा याचना की है।

फाइल फोटो : आईएएनएस

मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से राष्ट्रपति मुखर्जी का प्रदेश प्रवास पर हाíदक अभिनंदन किया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ग्वालियर मलिन बस्ती के निवासियों के लिए निíमत आवासों के लोकार्पण एवं सिधिया कन्या विद्यालय के 60वें स्थापना दिवस पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने मध्यप्रदेश प्रवास पर हैं। इसमें शिवराज को भी शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने इसके लिए खेद व्यक्त किया है।

–आईएएनएस