इंटरनेट सर्च इंजन लिंग परीक्षण की जानकारी पर रोक लगाएंगे

नई दिल्ली, 19 सितम्बर | केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि तीन प्रमुख सर्च इंजनों- माइक्रोसॉफ्ट्र, गूगल और याहू ने लिंग परीक्षण को बढ़ावा देने वाले व्यापारिक विज्ञापनों पर रोक लगाने की सहमति जताई है। सरकार ने सोमवार को न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और सी. नागप्पन की पीठ को बताया कि जन्म से पहले लिंग परीक्षणों पर रोक लगाने वाले कानूनी प्रावधानों के अनुपालन के क्रम में कुछ खास की-वर्ड्स के जरिए लिंग परीक्षण से जुड़ी सूचनाओं तक पहुंचने की सुविधा पर रोक लगा दी गई है।

सर्वोच्च न्यायालय को ऐसे की-वर्डस की एक सूची भी दी गई, जिनका इस्तेमाल अब लिंग परीक्षण की जांच तक पहुंचने के लिए नहीं किया जा सकता।–आईएएनएस