कला की कोई सीमा नहीं होती है : तापसी पन्नू

कला की कोई सीमा नहीं होती है : तापसी पन्नू

मुंबई, 14 अक्टूबर | फिल्म ‘पिंक’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतकर भारत और विदेशों से पत्र व ईमेल पाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि इसने यह साबित कर दिया है कि कला की कोई सीमा नहीं होती है।

गलत तरीके से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बनी लड़की के किरदार का सरलता व सहजता से चित्रण करने वाली तापसी को प्रशंसकों की ओर से संदेश, पत्र और ईमेल प्राप्त हो रहे हैं।

फाइल फोटो : आईएएनएस 

तापसी ने अपने बयान में कहा, “सीमाओं के पार से पत्र और ईमेल मिलना बेहद दिलचस्प है। वास्तव में कला की कोई सीमा नहीं होती है। बहुत सारे दिल को खुश कर देने वाले संदेश और ईमेल खासकर मध्य-पूर्व देशों की लड़कियों से प्राप्त हुए हैं।”

फिल्म ‘बेबी’ की अभिनेत्री का कहना है कि जब वह थोड़े दिनों के लिए मध्य-पूर्व देशों में छुटिट्यां मनाने गईं तो कई लड़कियों से मिलीं, जिन्होंने उनके पास आकर ‘पिंक’ के लिए अपने प्यार का इजहार किया।

कई कलाकारों और आलोचकों द्वारा सराही गई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुल्हरी और अंगद बेदी जैसे सितारे भी हैं।               –आईएएनएस