काला धन मामले में जैन के खिलाफ साजिश : केजरीवाल

नई दिल्ली, 27 सितम्बर | दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे काले धन को वैध बनाने के आरोप को ‘साजिश’ करार दिया। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “मैंने सुबह सत्येंद्र को तलब किया था। सभी कागजात देखे। वह निर्दोष हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। यदि वह दोषी होते तो हम उन्हें बाहर कर देते। हम उनके साथ हैं। ”

केजरीवाल सरकार में जैन के पास स्वास्थ्य सहित छह विभाग हैं। आयकर विभाग ने उन्हें एक निवेशक के तौर पर कंपनियों से जुड़े मामलों में पूछताछ के लिए तलब किया था।

फाइल फोटो : आईएएनएस 

जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका साल 2011 से राजनीति में प्रवेश करने के बाद इन कंपनियों से कोई लेना देना नहीं रहा है।

उन्होंने समाचार चैनलों से मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जल्द किए जाने वाले एक खुलासे की खबर को दिखाने के लिए भी कहा।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, “आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले, मेरे खिलाफ एफआईआर, सीबीआई छापे, (यह सब) क्यों? एक बड़ी साजिश। हम दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को खुलासा करेंगे। ”     –आईएएनएस