किर्गिस्तान : चीनी दूतावास में विस्फोट

बिश्केक, 30 अगस्त | किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मंगलवार को चीनी दूतावास में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक कार दूतावास परिसर के गेट से टकराते हुए अंदर जा घुसी, जिसके बाद विस्फोट हुआ।

घायलों की पहचान व राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं, आरटी न्यूज ने बताया कि विस्फोट में वाहन का चालक मारा गया।

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विस्फोट स्थल के आसपास लोगों का जमावड़ा।  फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस

स्थानीय ‘एकेआईप्रेस’ के अनुसार, किर्गिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट को आतंकवादी हमला करार दिया गया है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, समाचार एजेंसी ने चीनी दूतावास के सुरक्षा प्रमुख के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई दूतावासकर्मी हताहत नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में इमारत से धुआं निकलता नजर आ रहा है।–आईएएनएस