साउनी योजना के शुभारंभ के लिए मोदी गुजरात में

नई दिल्ली, 30 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंचाई योजना शुरू करने के लिए मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। योजना का नाम सौराष्ट्र नर्मदा अवतरन इरिगेशन (साउनी) है, जिसकी पहल मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में 2012 में की थी। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “साउनी योजना के शुभारंभ के लिए आज गुजरात में रहूंगा। यह योजना वास्तव में गुजरात के लोगों को फायदा पहुंचाएगी।”

मोदी ने इस योजना को सितंबर 2012 में लॉन्च किया था।

इस योजना का उद्देश्य बाढ़ के पानी को नहर और पाइपलाइनों के जरिये सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न बांधों तक पहुंचाना है।

इस योजना से सौराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्र के 4.13 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी।