केन्द्र द्वारा निर्धारित धनराशि में उत्तराखण्ड के हिस्से में 200 करोड़ की कमी : रावत

देहरादून, 14 नवंबर (जस)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को बीजापुर अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि केन्द्र से जो भी धनराशि दी जाती है वह संवैधानिक व्यवस्था के तहत दी जाती है। वित्त आयोग द्वारा वित्तीय संसाधनों के बंटवारे में केन्द्रीय करों में राज्य का जो हिस्सा निर्धारित किया है, उसमें 200 करोड़ की कमी उत्तराखण्ड हिस्से में हो रही है।

हरीश रावत ने बताया कि 14वें वित्त आयोग के प्रभावी होने से राज्य को 1700 करोड़ रूपये कम मिल रहे हैं। इस अन्तर को केन्द्रीय वित्त मंत्री ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने बाह्य सहायतित योजनाओं में राज्य की योजनाओं को 90 : 10 के अनुपात में लाने के लिये वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।

उन्होंने राज्य के सांसदों से अपेक्षा की है कि वे केन्द्रीय सहायता के अवशेष 200 करोड़ रूपये उपलब्ध कराने में सहायोग करें। उन्होंने कहा कि सीएसएसआर के तहत बाढ़ नियन्त्रण आदि कार्याें के लिये राज्य के अंशदान के भुगतान के बाद भी 750 करोड़ रूपये तथा एसपीए के अधीन स्वीकृत योजनाओं के लिए धनराशि का भी भुगतान नही किया जा रहा है।