छत्तीसगढ़ में 40.34 लाख मीटरिक टन धान की आवक

रायपुर, 02 जनवरी। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत अब तक 40 लाख 34 हजार 800 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की गयी है। प्रदेश में धान उपार्जन 16 नवम्बर 2015 से शुरू हुआ है, जो इस महीने की 31 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए राज्य में एक हजार 976 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि महासमुन्द में सर्वाधिक चार लाख 53 हजार 341 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की गयी। अब तक जांजगीर-चांपा जिले में तीन लाख 90 हजार 764 मीटरिक टन, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तीन लाख 83 हजार 015 मीटरिक टन, रायपुर जिले में तीन लाख 62 हजार 343 मीटरिक टन और बेमेतरा जिले में दो लाख 90 हजार 659 मीटरिक टन धान रिकार्ड की गयी है।

बालोद जिले में दो लाख 58 हजार 619 मीटरिक टन, धमतरी जिले में दो लाख 71 हजार 358 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में दो लाख 26 हजार 426 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में दो लाख 10 हजार 461 मीटरिक टन, राजनांदगांव जिले में दो लाख 24 हजार 551 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में दो लाख 16 हजार 012 मीटरिक टन एवं उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में एक लाख एक हजार 228 मीटरिक टन धान की आवक हुई है।

मुंगेली जिले में एक लाख 26 हजार 084 मीटरिक टन, कबीरधाम जिले में एक लाख 24 हजार 457 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में एक लाख 26 हजार 195 मीटरिक टन, सरगुजा जिले में 56 हजार 771 मीटरिक टन, सूरजपुर जिले में 49 हजार 676 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 42 हजार 526 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 32 हजार 253 मीटरिक टन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 31 हजार 737 मीटरिक टन, बस्तर (जगदलपुर) 14 हजार 813 मीटरिक टन, कोरिया जिले में छह हजार 300 मीटरिक टन, सुकमा जिले में छह हजार 967 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में तीन हजार 751 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में दो हजार 834 मीटरिक टन और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 735 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की गयी है।