जन्माष्टमी उत्सव

जन्माष्टमी उत्सव, देश के 30 प्रमुख कृष्ण मंदिर जहाँ विशेष दर्शनीय है

जन्माष्टमी उत्सव, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन आज पूरे देश में  धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

जन्माष्टमी उत्सव,  उत्तर प्रदेश में मथुरा, वृंदावन तथा राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में जोरशोर से मनाया जा रहा है। कोविड काल के बावजूद कई राज्यों और इलाकों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

आइये आपको देश के 30 प्रमुख मंदिरों के नाम बताते हैं जहां आज जन्माष्टमी उत्सव पूर्ण उत्साह के साथ मनाई जाती है। हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना के कारण मंदिरों में दर्शन आम जनता के लिए नहीं खोले गए हैं किन्तु भगवान की पूजा-अर्चना बराबर जारी है।

जिन मंदिरों में जन्माष्टमी विशेष दर्शनीय हैं,  वे हैं:

जगन्नाथ मंदिर, पुरी, ओडिशा
द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात
गुरुवायूर मंदिर, गुरुवायुर, केरल
श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
जुगल किशोर, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
राधा रमन मंदिर, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
प्रेम मंदिर, वृंदावन
उडुपी श्री कृष्ण मठ, उडुपी, कर्नाटक
गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर
इस्कॉन, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
इस्कॉन, बैंगलोर
श्री नाथजी मंदिर, नाथद्वारा, राजस्थान
अरुल्मिगु राजगोपालस्वामी मंदिर, तिरुवरूर, तमिलनाडु
श्री केशवराईजी मंदिर, बेट द्वारका
शामलाजी मंदिर, समालाजी, गुजरात
अंबालापुझा श्री कृष्ण मंदिर, अंबालापुझा, केरल
जगन्नाथ मंदिर, अहमदाबाद, गुजरात
बालकृष्ण मंदिर, हम्पी, कर्नाटक
वेणुगोपाल स्वामी मंदिर, मैसूर, कर्नाटक
अरुल्मिगु श्री पार्थसारथीस्वामी मंदिर, ट्रिप्लिकेन, चेन्नई
अरनमुला पार्थसारथी मंदिर, मल्लापुझास्सेरी, केरल
त्रिचंबरम मंदिर, थलीपरम्बा, तमिलनाडु
केशव देव मंदिर/कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा
भालका तीर्थ और देहोत्सर्ग, सोमनाथ, गुजरात
द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा
श्री रणछोड़रायजी महाराज मंदिर, डाकोर, गुजरात
बिरला मंदिर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
इस्कॉन मंदिर, नई दिल्ली
श्री गोपाल कृष्ण मंदिर, मैंगलोर, कर्नाटक

भगवान कृष्ण की जन्मस्थली कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा,  बांके बिहारी मंदिर,  प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर वृन्दावन को भव्य रूप से सजाया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के प्रति खुद को समर्पित करने का त्योहार है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें इस साल महामारी को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी।