Antibody test

वैक्सीन लगवाने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट की कोई जरूरत नहीं

इन दिनों कई लोग वैक्सीन लगवाने (Vaccination) के बाद एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody test) करवा रहे हैं । विशेषज्ञों की माने तो इसकी कोई जरूरत नहीं है।

आइये जाते हैं इस बारे में विशेषज्ञों की क्या राय है?

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष (प्रो) डॉक्टर राजेंद्र कुमार धमीजा का कहना है कि वैक्सीन के बाद जो हमें इम्यूनिटी आती है वह एंटीबॉडीज के द्वारा भी आती है।

उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody test) में बस हमारी न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज मेजर होती हैं । एंटीबॉडीज का होना बिल्कुल यह नहीं कहता है कि आपकी वैक्सीन कम रही या ज्यादा।

डॉ. धमीजा ने कहा कि वैक्सीनेशन केवल एक तरीका है। इसके अलावा भी कई तरीकों से एंटीबॉडी बनती है। केवल एंटीबॉडी टेस्ट पर ना जाएं, बस खुद को सुरक्षित रखें, वैक्सीन लगवाएं और लगवाने के बाद भी कोविड.19 के नियमों का पालन जरूर करें।

डॉ. धमीजा से यह भी पूछा गया कि क्या मच्छर के काटने से कि कोरोना फैलता है?

उनका कहना है कि कोरोनावायरस मच्छर के काटने से नहीं फैलता है। डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां मच्छर के काटने से फैलती हैं। कोरोनावायरस या सार्स-कोव-2 हवा से, सांस से या छींकने से फैलता है मच्छर के काटने से नहीं।