Security personnel ma a Srinagar road as authorities imposed curfew in some parts of the city

पाकिस्तान ने जम्मू में भारी गोलीबारी की

जम्मू, 28 अक्टूबर| पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नौशेरा सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर भारी बमबारी और गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज (शुक्रवार) नियंत्रण रेखा पर स्थित नौशेरा में स्वचालित और छोटे हथियारों, 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टारों के जरिए हमारे ठिकानों को निशाना बनाते हुए संघर्ष विराम उल्लंघन किया।”

मेहता ने कहा, “हमारे जवान हमले का समुचित और मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।”

फ़ोटो : श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू               –आईएएनएस

प्रवक्ता ने कहा, “इलाके में गोलीबारी और बमबारी जारी है। अंतिम खबर मिलने तक हमारे पक्ष का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई हताहत हुआ है।”

पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक रेंजर्स जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा, दोनों पर पिछले पांच दिनों से संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहे हैं।

भारी बमबारी की एक अन्य घटना में शुक्रवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में तीन नागरिक घायल हो गए थे।          –आईएएनएस