प्रणव पंड्या ने राज्यसभा सदस्यता ठुकराई

नई दिल्ली, 6 मई| अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख तथा अखंड ज्योति पत्रिका के संपादक डॉ. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा की सदस्यता को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है। गायत्री परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान परिदृश्य में यह सोचा गया था कि राज्यसभा में मनोनयन के माध्यम से एक ऐसे वर्ग तक आचार्य श्रीराम शर्मा जी के आदर्शो को पहुंचाया जा सकेगा, जो इससे लगभग अछूता है और जहां इसकी सबसे बड़ी जरूरत है।

प्रणव पंड्या ने बयान में कहा, “गुरुप्रदत्त दायित्वों और भावनाशील परिजनों के आग्रह पर पुनर्विचार किया तो लगा कि यह बड़े व्यापक स्तर पर परिजनों द्वारा ही संभव है। वे हमारी निधि है। अत: राज्यसभा की सदस्यता को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार किया जा रहा है।”

गृह मंत्रालय ने बुधवार को प्रणव पंड्या को राज्यसभा के लिए नामित किया था।

अखंड ज्योति पत्रिका के संपादक पंड्या ने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति के प्रसार में मदद की है। चिकित्सा में एमबीबीएस व एमडी डिग्री की उपाधि रखने वाले पंड्या वैज्ञानिक आध्यात्मिकता के वकालत के लिए जाने जाते हैं।