बालासाहेब ठाकरे

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा -“बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। मैं हमेशा उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत को संजोकर रखूंगा। वे समृद्ध ज्ञान और वाकपटुता के मामले में धनी थे। उन्होंने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।”

shorturl.at/bcelM

बाल साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था। उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे (जिन्हें ‘प्रबोधनकर’ के नाम से भी जाना जाता है) और उनकी माता श्रीमती रमाबाई ठाकरे था। यह परिवार मराठी चंद्रसेनिया कायस्थ प्रभु समुदाय से है।

ठाकरे ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत अंग्रेजी भाषा के दैनिक द फ्री प्रेस जर्नल इन बॉम्बे के साथ एक कार्टूनिस्ट के रूप में की थी।

हिंदूहृदयसम्राट के नाम से लोकप्रिय बालासाहेब ठाकरे द्वारा राजनीतिक दल शिवसेना की स्थापना 19 जून 1966 को की गई थी। बालासाहेब ठाकरे का निधन 17 नवंबर 2012 को हुआ।