फिलिस्तीन अब भी इजरायल के साथ शांति के लिए तैयार : अब्बास

रमल्ला, 2 अक्टूबर | फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने देर शनिवार को कहा कि इजरायल के साथ शांति के लिए फिलिस्तीनी लोग अब भी हाथ बढ़ाए हुए हैं, जबकि इजरायल ने वार्ता के द्वार बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अब्बास ने कहा, “न तो इजरायली हमलोगों को नष्ट कर सकते हैं और न ही हम उन्हें।”

फाइल फोटो : आईएएनएस 

उन्होंने कहा, “इजरायल ने बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए, लेकिन हमने इसे बंद नहीं किया। शांति के लिए हमारे हाथ अब भी आगे बढ़े हुए हैं।”

अब्बास ने आगे कहा कि इजरायल के साथ वार्ता बस्ती बसाने पर रोक, पूर्ववर्ती समझौतों के सम्मान और क्रियान्वयन पर अधारित होनी चाहिए।

अब्बास ने कहा, “अगर इजरायल साधारण समझौतों का सम्मान और उसे क्रियान्वित नहीं कर सकता, तो वह स्थाई शांति समझौता का सम्मान कैसे कर सकता है?”

उन्होंने ने कहा कि फिलिस्तीनी लोग पूर्ववर्ती शांति समझौतों के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं।                –आईएएनएस