भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे मोदी

नई दिल्ली, 17 मार्च (जनसमा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उम्मीदवारों के चयन को लेकर संपन्न हो गई। जिसमें चुनाव समिति के प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी भाग लिया।

समझा जाता है कि भाजपा केरल में एक तीसरे विकल्प के रूप में अपनी ताकत आजमाइश करेगी। भाजपा वहां अन्य छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर इस विकल्प को आकार दे रही है जिसका फैसला आगामी एक सप्ताह में हो जाएगा।

चुनाव समिति की बैठक में सामान्यतः उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और एक ऐसी गाइडलाइन तैयार की जाती है जो उन राज्यों के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कारगर हो।