मारवाड़ी सम्मेलन

मारवाड़ी सम्मेलन स्वास्थ्य के क्षेत्र में और सक्रियता से कार्य करें

रांची, 23 नवंबर। झारखण्ड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मारवाड़ी समाज से अपेक्षा की है कि  अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन स्वास्थ्य के क्षेत्र में और सक्रियता से कार्य करें।

आज यहाँ अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज न केवल उद्यमशील हैं बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं। राष्ट्र निर्माण की दिशा में इस समाज का सहयोग और अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि यह संस्था विगत 85 सालों से समाजहित में प्रयासरत है। किसी भी संस्था द्वारा लम्बे काल अवधि तक समाजसेवा के कार्य में संलिप्त रहना गर्व का विषय है।