pavilion

राजस्थान मंडप का प्रवेश द्वार गणेश पोल की तरह होगा

Pavilion

Rajasthan Pavilion stalls area

नई दिल्ली  के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक होने वाले 37 वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए राजस्थान मंडप  का प्रवेश द्वार  गणेश पोल की तरह का होगा होगा ।

मंडप के थीम एरिया को जयपुर सिटी पैलेस के चंद्रमहल झरोखे की प्रतिकृति के रूप में बनाया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की इस वर्ष की थीम ‘स्टार्ट अप इंडिया- स्टैंड अप’ इंडिया’ है।

राजस्थान मंडप में इस बार 50 प्रदर्शनी स्टाल्स लगाए जा रहे हैं जिनमें 20 से 22 स्टाल्स राजकीय विभागों ,उपक्रमों एवं अन्य संबद्ध संस्थाओं के होंगे। जिनमें मुख्य रूप से पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, रूडा, हैंडलूम, खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों के प्रदर्शनी स्टाल होंगे ।

राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि भारत व्यापार संवर्धन संगठन ( आईटीपीओ ) द्वारा इस बार राज्य मण्डपों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। चूँकि प्रगति मैदान में पुनर्निर्माण कार्यों के चलते राजस्थान सहित अन्य कई राज्यो के भव्य मंडप भवन अब अस्तित्व में नही रहे।

नई व्यवस्था के अंतर्गत राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मंडप हैंगर नंबर- 15 में लगाये जा रहे है ।