राऊत नाचा लोक नृत्य

लोक नृत्य राऊत नाचा ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

राऊत नाचा लोक नृत्य ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में राऊत नाचा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
ओपन मंच में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के राऊत नाचा दलों ने भाग लिया।
लोक नृत्य राऊत नाचा प्रतियोगिता में रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लोक कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा संभाग से आये कोरिया जिले के राऊत नाचा दल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित दोहा गाने पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
प्रतियोगिता में ग्राम देवरी आरंग जिला रायपुर निवासी परसराम यादव आकर्षण का केंद्र रहे। जो 75 वर्ष की उम्र में भी राउत नाचा में अपना दमखम दिखाया।