शोपियां

शोपियां में मारे गए रजौरी के युवाओं के परिवारों को न्याय का आश्वासन

श्रीनगर, 9 अक्टूबर।  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने शोपियां में मारे गए रजौरी के तीन युवाओं के परिवारों से  संवेदना व्यक्त करते हुए  उन्हें   न्याय का आश्वासन दिया।

शोपियां के अम्शीपुरा में इस साल जुलाई में मारे गए राजौरी  के तीन  युवाओं के परिवारों के इलाके का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने   दौरा किया और कहा कि सरकार उन्हें पूरा समर्थन देगी और आश्वासन दिया कि मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से भी अवगत कराया कि दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, और सरकार की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।

इससे पहले उपराज्यपाल ने बैक टू विलेज कार्यक्रम के दौरान दूर दराज के इस इलाके पीरी में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर गाँव की उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि भारत का संविधान सर्वोच्च है तथा सरकार लोगों के साथ है।