CBI

सीबीआई ने रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति मामले में की पहली गिरफ्तारी

सीबीआई ने रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में मंगलवार, 27 सितंबर,2022 को पहली गिरफ्तारी की।

दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में सीबीआई द्वारा दायर प्रथम सूचना रिपोर्ट में कुल 9 ‘निजी’ व्यक्तियों का नाम लिया गया था।

सीबीआई  (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा दिन में पूछताछ के बाद नायर को गिरफ्तार किया गया था

बताया जाता है कि नायर ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सालों तक काम किया है

सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ व्यवसायी विजय नायर को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने इससे पहले अगस्त में दिल्ली आबकारी नीति मामले में आठ ‘निजी’ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।