हरीश रावत ने लोगों की शिकायत को सुना

देहरादून, 5 जनवरी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में सैंकड़ों की संख्या में लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण भी किया। बहुत सी समस्याओं व शिकायतों के संबंध में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

उन्होंने कहा कि कोशिश की जाती है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को दूर किया जा सके। मुख्यमंत्री प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिले और उनकी बातों को गौर से सुना। लोगों के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अपने स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी प्रार्थनापत्रों को पूरे विवरण सहित संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

जनता मिलन में अधिकतर लोग आर्थिक सहायता, रोजगार, पेंशन, उच्च शिक्षा के लिए सहायता आदि के मामले लेकर आये थे। बहुत से लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।