हावड़ा-कालका मेल

हावड़ा-कालका मेल का नाम अब होगा ‘नेताजी एक्सप्रेस’

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी। रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस” कर दिया है।

हावड़ा-कालका मेल बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। हावड़ा-कालका मेल दिल्ली होते हुए हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है।

हावड़ा-कालका मेल ट्रेन उत्तर-पश्चिमी राज्य हरियाणा के कालका से पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हावड़ा को जोड़ती है।

कालका मेल भारत की सबसे पुरानी ट्रेन में से एक है। ब्रिटिश राज के दौरान ट्रेन ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी द्वारा चलाई जाती थी।

1866 में कलकत्ता और दिल्ली के बीच ईस्ट इंडियन रेलवे मेल के रूप में इसका परिचालन शुरू किया गया था।

इसका मार्ग 1891 में दिल्ली से कालका तक बढ़ाया गया था।

कालका मेल कोलकाता-कालका बीच 1,713 किलोमीटर की दूरी तय करती है।