Chaawla quarantine camp

वुहान से लाए गए 112 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि के बाद छुट्टी

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) के दिल्‍ली स्थित छावला  सुविधा शिविर (Chaawla Facility camp) में चीन के वुहान (Wuhan) से लाए गए और पृथक निगरानी (quarantined ) में रखे गए 112 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि के बाद घर जाने की छुट्टी दे दी गई।

इनमें 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं। विदेशी लोगों में बांग्‍लादेश के 23, चीन के 6, म्‍यामां और मालदीव के दो-दो तथा मेडागास्‍कर, दक्षिण अफ्रीका और अमरीका के एक-एक नागरिक हैं।

इनमें 8 परिवार और 5 बच्चे हैं।

छावला  पृथक निगरानी शिविर ( Chaawla quarantine camp)  1 फरवरी, 2020 को वुहान से पहली खेप में लाए जाने से 48 घंटे पहले आईटीबीपी द्वारा स्थापित किया गया था। अभी तक शिविर में 518 लोगों को सफलतापूर्वक क्वारनटाइन किया गया है।

Photo courtesy ITBP

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय और आईटीबीपी के महानिदेशक  एस. एस. देसवाल ने आईटीबीपी के  छावला  पृथक निगरानी शिविर (Chaawla quarantine camp)  अवधि के बाद वापस भेजे जा रहे लोगों से मुलाकात की।

राय ने आईटीबीपी की सराहना की और कहा कि आईटीबीपी ने छावला  पृथक निगरानी शिविर (Chaawla quarantine camp)  का बेहतर प्रबंधन किया है।

लोगों की दो बार जांच की गई। पहली जांच उनके पहुंचने के दिन और दूसरी जांच क्वारनटाइन अवधि के 14वें दिन की गई और सभी के नमूने निगेटिव पाए गए। सभी लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई।

उनकी दैनिक निगरानी और जांच समय-समय पर आईटीबीपी के चिकित्सा दल द्वारा की गई।