Lok Sabha

लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन विधेयक पास, पक्ष में 323, विरोध में 3 वोट

Rajnath and Modi

लोकसभा में 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के समय प्रधान मंत्री मोदी एवं राजनाथ सिंह

लोकसभा ने मंगलवार रात 124वां संविधान संशोधन विधेयक पास कर दिया । विधेयक के पक्ष में 323 तथा विरोध में 3 वोट पड़े।

सवर्णों  और सभी धर्मों तथा जातियों के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों  के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक मंगलवार को ही लोकसभा में पेश किया गया था।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने संविधान में 124 वां संशोधन विधेयक लोकसभा में पटल पर रखा।

इस पर हुई चर्चा में सभी दलों के सदस्यों ने अपने विचार रखे। कुछ सांसदों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये तो कइयों ने लोकसभा चुनाव से पहले लाने पर आपत्ति की लेकिन कुल मिलाकर सभी ने इस विधेयक का समर्थन किया।

बहस का उत्तर देते हुए थावरचंद गहलोत ने कहा कि इस विधेयक के पास हो जाने और कानूनी रूप ले लेने के बाद देश में अमीरी और गरीबी की खाई में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि जो आरक्षण के दायरे में नहीं आते उस सामान्य वर्ग के लोग सालों से रोजगार और शिक्षा में समान अवसर की मांग कर रहा थे।

उन्होंने कहा कि हम यह विधेयक लाएं हैं, देर से लाएं हैं किन्तु अच्छी नीयत और नीति से लाए हैं। यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया है। मंडल कमीशन के जमाने से यह बात होरही थी।