भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौते, बांग्लादेश को 450 करोड़ डॉलर कर्ज़ की घोषणा

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश और भारत को मजबूत आर्थिक तथा सुरक्षा साझेदार बनने का आह्वान करते हुए कहा है कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ शनिवार को यहां एक साझा वार्ता में मोदी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है। शनिवार को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी समकक्ष शेख हसीना की मौजूदगी में ये समझौते हुए। इसमें बांग्लादेश को 450 करोड़ डॉलर कर्ज़ देने की घोषणा शामिल है।  बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं।

पीएम मोदी और शेख हसीना ने साझा बयान जारी करके सभी 22 समझौतों की जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इससे पहले ट्वीट किया, “भारत, बांग्लादेश संबंधों में एक नया अध्याय। साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आर्थिक मुद्दों पर मिलकर आगे बढ़ेंगे। साथ ही पड़ोसी देश को बिजली आपूर्ति बढ़ाने की बात भी पीएम मोदी ने की।”

पीएम मोदी ने कहा कि इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ दोस्ती का नया अध्याय शुरू हो गया है। भारत हमेशा से बांग्‍लादेश की समृद्धि चाहता है और जरूरी है कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद का भी मुकाबला करें। दोनों देश असैन्य परमाणु ऊर्जा पर एक रूपरेखा बनाने पर सहमत हुए। इससे इस क्षेत्र में व्यापक सहयोग मुहैया होगा। इसमें बांग्लादेश में भारत द्वारा परमाणु रिएक्टर स्थापित करना भी शामिल है।

मोदी और शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच नई रेल और बस सेवाएं शुरू की और दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच एक पुराना रेल मार्ग बहाल किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “दोनों नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो रेल और एक सड़क संपर्क परियोजना का उद्घाटन किया।”

दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैत्री एक्सप्रेस रेलगाड़ी लॉन्च की, जो कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी और साथ ही खुलना से होते हुए कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली एक बस सेवा भी लॉन्च की।

दोनों नेताओं ने उत्तरी बंगाल के राधिकापुर और बांग्लादेश के बिरल के बीच बंद हो चुके रेल मार्ग को भी बहाल किया।

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता शेख मुजिबुर्रहमान की आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड मेमोएर्स’ का हिंदी अनुवाद भी जारी किया।

इन सब के बीच तीस्ता का मुद्दा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, जो फिलहाल अटकता दिख रहा है। हालांकि पीएम मोदी भी इस डील को लेकर उत्सुक हैं। पीएम ने तीस्ता जल संधि पर हसीना को आश्वासन दिया कि यह मामला जल्द हल होगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री फिलहाल भारत में हैं।

चार दिवसीय भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम हसीना ने भारत में अपने शानदार आवभगत के लिए नई दिल्ली का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश अहम पड़ोसी हैं। दोनों देश सीमा सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा कि दोनों देश क्षेत्र की शांति के लिए अहम हैं। उन्होंने तीस्ता डील को दोनों देशों के लिए अहम बताया। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। इसके बाद शेख हसीना ने राजघाट का भी दौरा किया और वहां श्रद्धांजलि दी। हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत किया था।