COVID 19

देश में 4 मार्च तक कोरोनावायरस (COVID 19) के 29 मामलों की पुष्टि हुई

हमारे देश में, 4 मार्च तक कोरोनावायरस  (COVID 19) के कुल 29 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मामले केरल में पहले भी दर्ज किए गए थे, जो तब से ठीक हो चुके हैं और उन्‍हें पहले ही अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने स्‍वतः संज्ञान लेते हुए गुरूवार, 05 मार्च, 2020 को राज्यसभा में दी।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3 दिनों से,   कोरोनावायरस  (COVID 19) के नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें दिल्ली में एक (इटली का यात्रा इतिहास) और तेलंगाना (दुबई से यात्रा इतिहास और सिंगापुर से व्यक्ति से संपर्क इतिहास) का एक व्यक्ति शामिल है। दोनों चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 और कोरोनावायरस  (COVID 19) के मामलों में परीक्षण के बाद पुष्टि हुई है, जिनका दिल्ली में संपर्क का इतिहास है। इसके अलावा, राजस्थान में एक इतालवी पर्यटक और उसकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

दिल्ली लौटने पर इस समूह के 14 अन्य पर्यटकों और उनके भारतीय बस चालक के परीक्षण के बाद इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी के स्थिर होने की सूचना है।

दिल्ली में कल कोरोनावायरस  (COVID 19)  की पुष्टि वाला एक मामला सामने आया है (इटली से यात्रा इतिहास रहा है),  जो स्थिर बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री ने विदेशों में कोरोनावायरस  (COVID 19)  से संक्रमित भारतीयों के बारे में चिन्ता जताते हुए कहा कि तेहरान, कुआम, ईरान, ईरान में कोविड-19 के प्रकोप के केन्‍द्र में फंसे भारतीय तीर्थयात्री और छात्रों के बारे में है।

भारत सरकार उनकी भलाई और जरूरत के अनुसार उन्‍हें वहां से निकालने के लिए ईरान के अधिकारियों से बातचीत कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगरा में बीमारी की पुष्टि हुए मामले द्वारा परिवार के सदस्‍यों में बीमारी का संक्रमण हुआ है जिससे आगरा में रोग के मामलों के समूह को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम योजना बनाने की जरूरत है।