MP election map

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 593 नामांकन-पत्र जमा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 593 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। नामांकन-पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है।

प्रदेश में रीवा जिले में सबसे अधिक 44 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

नामांकनपत्रों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी एवं 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 28 नवंबर को होगा।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त 13 एवं 14 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 7 नवम्बर बुधवार को नामांकन पत्र जमा नहीं किये गए।

8 और 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 5, मुरैना 20, भिण्ड 12, ग्वालियर 16, दतिया 5, शिवपुरी 17, गुना 14, अशोक नगर 12, सागर 14, टीकमगढ़ 9, छतरपुर 14, दमोह 15, पन्ना 2, सतना 37, रीवा 44, सीधी 15, सिंगरौली 7, शहडोल 8, अनूपपुर 14, उमरिया 3, कटनी 4, जबलपुर 12, डिंडोरी 8, मंडला 1, बालाघाट 25, सिवनी 13, नरसिंहपुर 2, छिंदवाड़ा 18, बैतूल 13, हरदा 5, होशंगाबाद 12, रायसेन 13, विदिशा 14, भोपाल 20, सीहोर 10, राजगढ़ 13, शाजापुर 2, देवास 18, खंडवा 3, खरगोन 13, बड़वानी 5, अलीराजपुर 2, झाबुआ 5, धार 17, इन्दौर 15, उज्जैन 13, रतलाम 17, मंदसौर 3, नीमच 8 और आगर-मालवा जिले में 6 नामांकन पत्र प्राप्त हए।

मतदान केन्द्र, मतदान कर्मी, मतदान में उपयोग होने वाली सामग्री की सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

वर्तमान में प्रत्येक जिले की सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में 650 केन्द्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां तैनात होंगी।

राज्य की सीमा पर अवैध शराब, अवैध हथियार एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बलों का उपयोग किया जाएगा।

इसके साथ ही, एरिया डोमिनेशन, बॉर्डर पेट्रोलिंग एवं मतदाताओं में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिये भी केन्द्रीय सुरक्षा बल का उपयोग किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान 20 प्रतिशत अर्थात लगभग 14,000 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग अथवा सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी। इससे मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांता राव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 198 सामान्य प्रेक्षक, 53 पुलिस प्रेक्षक, 127 व्यय प्रेक्षक और 2 सुगम्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

सामान्य और पुलिस प्रेक्षक अनिवार्य रूप से 9 नवम्बर तक पदस्थ स्थानों पर पहुँच जाएंगे।

व्यय प्रेक्षक 2 नवम्बर को ही कार्यस्थल पर उपस्थित हो चुके हैं। प्रेक्षकों की सूची सीईओ मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

शपथ पत्र में दी गयी जानकारी आम जनता के लिये सीईओ मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं चुनाव आयुक्त द्वय 13 एवं 14 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

आयोग 13 नवम्बर को इंदौर में उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा करेगा।

इसी दिन आयोग द्वारा होटल जहानुमां पैलेस भोपाल में शाम 7:30 बजे से राजनैतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी।

मिन्टो हॉल, भोपाल में 14 नवम्बर को चम्बल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग की निर्वाचन गतिविधियों की आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टार प्रचारकों की सूची सीईओ मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल द्वारा 40 और पंजीकृत दलों द्वारा 20 स्टार प्रचारकों के नाम 9 नवम्बर तक आयोग को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाईल एप्प बनाया गया है। इस पर निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

अभी तक सबसे अधिक 102 शिकायतें सागर जिले से प्राप्त हुई हैं। प्रदेश में कुल 1046 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमे से 1008 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।