अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 17 नवम्बर को आयोजित होगा उत्तराखंड दिवस

देहरादून, 5 अक्टूबर (जस)। ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2016’ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस बार की थीम ‘डिजिटल इंडिया’ रखी गई है। 17 नवम्बर 2016 को मेले में उत्तराखंड दिवस का आयोजित किया जायेगा। उत्तराखंड दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि होंगे।

इस संबंध में मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने डिजिटल उत्तराखण्ड के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्याें के प्रदर्शन के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि उर्जा विभाग अपने स्टाॅल में स्काडा, सोलर पैनल का प्रदर्शन करेगा। तकनीकी शिक्षा ‘कुशल उत्तराखण्ड’ एप को दिखायेगा। इसके अलावा स्किल डेवलमेंट के तहत रोजगार की दिशा में किये गये कार्याें को दिखायेगा। पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटक स्थलों की शोकेसिंग करेगा। आईटी विभाग ईगवर्नेंस, आधार सीडिंग, पीडीएस डिजिटाइजेशन, लैड रिकार्ड डिजिटाइजेशन दिखायेगा। आधार पंजीकरण, डिजिटल लाकर की व्यवस्था भी स्टाॅल में रहेगी। एमएसएमई सिंगल विंडों सिस्टम के तहत इज आॅफ डूइंग बिजनेस में देश में पहले स्थान पर राज्य के स्थान का प्रदर्शन करेगा।

इसके अलावा, सभी विभाग अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों की सामग्री तैयार कर उद्योग विभाग को उपलब्ध करायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव उर्जा डाॅ. उमांकात पवांर, प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पवांर, सचिव वित्त अमित नेगी, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा पंकज पाण्डेय, अपर सचिव उद्योग आर. राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।