A section of Kshatriya community expressed support towards Rupala in Gujarat

गुजरात में रूपाला के प्रति क्षत्रिय समाज के एक वर्ग ने समर्थन जताया

loksabha Election 2024 : राजकोट, 12 अप्रैल। क्षत्रिय समाज के प्रति विवादित बयां देने वाले वाले केंद्रीय मंत्री और राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी पुरूषोत्तम रूपाला के प्रति क्षत्रिय समाज के एक वर्ग ने उदारता का रुख अपना कर उनके प्रति समर्थन जताया है।

दूसरी और गुजरात में अखिल भारतीय काठी क्षत्रिय समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रूपाला से माफी भी मांगी है।

काठी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज भाजपा के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का समर्थन कर रहा है।

अध्यक्ष ने श्री राम मंदिर में रामलला की पुनर्स्थापना और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारत के विकास के लिए समर्थन पर आध्यात्मिक संतुष्टि भी व्यक्त की।

गुजराती मीडिया में अब भी यह कहा जा रहा है कि कई इलाकों में रूपाला के विवादित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। गुजरातके कुछ राजघराने इस बयान का विरोध कर रहे हैं।