मतगणना

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम मशीन टेम्परिंग का लाइव डेमो दिखाया

नई दिल्ली, 9 मई। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम टाइप मशीन की लाइव टेम्परिंग का लाइव डेमो दिखा कर दावा किया है कि ईवीएम मशीनों को आसानी से टैंपर किया जा सकता है। हालांकि ये असल में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीन नहीं थी बिल्कुल उसी जैसी मशीन थी।

इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने टवीटर के जरिये दावा किया था कि आज सदन में देश को बड़े षड्यंत्र का सच पता चलेगा। सौरभ ने लाइव डेमो के बाद कहा कि इस टेम्परिंग को पकड़ना आसान नहीं है। मैंने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट को पढ़ा और उनके जवाब पढ़े। उन्होंने कहा कि कैसे भिंड के अंदर जिस मशीन के ऊपर कोई भी बटन दबाओ पर्ची बीजेपी की ही निकल रही थी। चुनाव आयोग ने इसकी जांच की, लेकिन उनकी रिपोर्ट का कोई सिर-पैर नहीं है।

विधानसभा में किए मॉक टेस्ट में मिसाल देते उन्होंने दिखाया कि पाँच पार्टियों को दो-दो वोट दिए गए और सब सही है। उन्होंने कहा, “वोट से पहले पोलिंग एजेंट को मॉक टेस्ट करके दिखाया जाता है कि वोटिंग मशीनें सही तरीके से काम करती है लेकिन असली में जब आठ बजे वोटिंग होती है तो खेल कुछ और ही होता है।”

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सकती हो। जिधर से हम ये ईवीएम की तकनीक लाए हैं वो भी इनके जरिए चुनाव नहीं करवा रहे, क्योंकि वे जानते हैं कि इनके साथ छेड़छाड़ संभव है।”

उन्होंने बताया कि जिस भी पार्टी को जितवाना होता है, उसका एक कोड होता है। उसी का इस्तेमाल किया जाता है।

मशीन का डेमो दिखाने से पहले कहा, “मैं एक मशीन लाया हूं। जो हू-ब-हू ईवीएम की तरह है। यह उसी मशीन की तरह है जिस मशीन के बटन दबाकर लोग हिन्दुस्तान का भविष्य चुनते हैं।”

(टेलीविजन फोटो)