पर्यटकों

एयर इंडिया के विमान की कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग

मुंबई, 25 अगस्त | राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से नेवार्क जा रहे विमान की गुरुवार को कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि इस विमान ने रात लगभग दो बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और बाद में इसका मार्ग बदलकर सुबह 7.30 बजे इसकी कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी।

फाइल फोटो एयर इण्डिया विमान आईएएनएस

विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है।

अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का मार्ग बदला गया।

अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ ही घंटों में अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क पहुंचने वाला था।–आईएएनएस