अफगानिस्तान में शांति भारत, पाकिस्तान के हित में : अमेरिका

‘अमेरिका सबसे अधिक कैदियों वाला दूसरा देश’

बीजिंग, 9 मार्च । चीन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका सबसे अधिक कैदियों की संख्या वाला दूसरा देश है, जहां प्रति 100,000 लोगों में 693 कैदी हैं।

चीन द्वारा 2016 में अमेरिका मानवाधिकारों पर गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में अमेरिका की एक मार्केट रिसर्च फर्म के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका में वर्ष 2014 के दौरान करीब 22 लाख लोग जेल में बंद किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, जेल में सात करोड़ अमेरिकी बंद हैं। यानी हर तीन में एक व्यस्क किसी न किसी आपराधिक मामले में जेल में है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल बंदूक हिंसा से संबंधित अपराधों का भी एक उच्च स्तर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) द्वारा 26 सितंबर 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार 2015 के दौरान देश में कत्ल के 71.5 प्रतिशत, चोरी के 40.8 और हमलों के 24.2 प्रतिशत मामलों में बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था।    –आईएएनएस