तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ यात्रा पर रायपुर पहुंचे अमित शाह

रायपुर, 08 जून (जनमसा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने 110 दिन के देशव्यापी दौरा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ यात्रा पर रायपुर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया।

अमित शाह ने गुरूवार को रायपुर में भाजपा के सांसदों, विधायकों, राज्य पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

भाजपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार को शाह रायपुर स्थित गौस मेमोरियल ग्राउंड में ‘मोदी-फेस्ट’ का उदघाटन कर अपने दिन की शुरूआत करेंगे। उसके बाद दोपहर में अमित शाह पार्टी कार्यालय में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह’ के बारे में एक बैठक में भाग लेंगे। इसके साथ ही शाह एक ‘कार्य विस्तार योजना’ के संबंध में प्रदेश के मंत्रियों के साथ एक बैठक में भी भाग लेंगे। शाम को अमित शाह प्रदेश के बुद्धिजीवियों को प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ मुलाकात करेंगे।

शनिवार को भाजपा अध्यक्ष राजग सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अमित शाह जिला बलोदा बाजार में प्रसिद्ध संत गुरू घासी दास जी के जन्मस्थान गिरोधपुरीधाम का भी दौरा करेंगे।

दोपहर में शाह रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तद्उपरान्त अमित शाह इन्डोर स्टेडियम, रायपुर में राज्य तथा केंद्रीय योजनाओं की महिला लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे।

देश के लगभग चार लाख पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूर्ण रूप से पार्टी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं।