एक बार फिर मिले मोदी और शरीफ, पूछा एक-दूसरे का हाल-चाल

अस्ताना (कजाकिस्तान), 9 जून (जनसमा)। अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की।

फोटो: पाकिस्तान के लाहौर में 25 दिसंबर 2015 को एक-दूसरे से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मुलाकात केवल हालचाल पूछने तक ही सीमित रही। प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ के स्वास्थ्य के बारे में बात की। नवाज शरीफ की पिछले साल हार्ट सर्जरी हुई थी। साथ ही उन्होंने उनकी मां और उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। दोनों नेता पहले एक-दूसरे की मां के लिए तोहफा भेज चुके हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस मुलाकात के कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। यह केवल अनौपचारिक मुलाकात थी। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मोदी एक बार फिर दोनों देशों के रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव की तरफ से अस्ताना में आयोजित एससीओ के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, नवाज शरीफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हुए हैं। इस सम्मेलन के अंत में भारत और पाकिस्तान को एससीओ का पूर्ण सदस्य बनाया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में चल रही खटास के बीच इस मुलाकात से बातचीत के नए रास्ते खुल सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष जनवरी में पठानकोट हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तान ने जिस तरह कश्मीर समस्या को बढ़ावा दिया है उससे द्विपक्षीय रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।