migrant labor

लॉकडाउन में फंसे बिहार के लगभग 1200 प्रवासी श्रमिक ट्रेन से मुजफ्फरपुर रवाना

Bihar workers

बस से स्टेशन भेजे गए बिहार के मजदूर

लॉकडाउन में फंसे बिहार के लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए रवाना हो गई।

शुक्रवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दिल्ली सरकार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 08  मई, 2020 को  बिहार के लिए दोपहर 3ः00 बजे ट्रेन रवाना हुई।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को मेडिकल सर्टिफिकेट और टिकट दिए गए।
ट्रेन में लोगों को बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है और उनके लिए रास्ते में भोजन व पानी आदि व्यवस्था भी की गई है। सभी प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को मास्क भी उपलब्ध कराए गए है।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को लेकर दिल्ली से मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए ट्रेन रवाना हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने ट्रेन में सवार सभी 1200 लोगों का किराया दिया।
दिल्ली सरकार ने लाॅक डाउन की वजह से फंसे प्रवासी श्रमिकों (migrant labor)  को मूल निवास स्थान की प्रदेश सरकार की ओर से वापस ले जाने के लिए कोई रिस्पांस न मिलने पर उनके ट्रेन यात्रा का खर्च उठाने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार ने अपने मूल प्रदेश जाने के इच्छुक प्रवासियों की सूचना सभी प्रदेशों को दे दी है। अभी तक कई  राज्यों की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर सरकार ने यह फैसला किया है। जिसके बाद
जिन राज्यों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है और प्रवासी अपने मूल प्रदेश जाना चाहते हैं, तो उनके ट्रेन यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
केंद्र सरकार से तीसरे लाॅकडाउन में मिली ढील के बाद दिल्ली सरकार अपने मूल प्रदेश जाने के लिए इच्छुक प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को ट्रेन के जरिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहले चरण में सरकार ने रैन बसेरों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों (migrant labor) को घर भेज रही है।
शुक्रवार को रैन बसेरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों (migrant labor)  को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया।
सभी प्रवासियों का 07 मई को मेडिकल और स्क्रीनिंग कराया गया था। इसके लिए डाॅक्टरों की टीमें लगाई गई थीं।